in

राजगढ़ में आयोजित होने वाले कोरोना टीकाकरण शिविर के लिए तैयारियां संपन

राजगढ़/पवन तोमर
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आयोजित होने वाले कोविड -19 टीकाकरण शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्थानीय सिविल अस्पताल के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शिविर में 150 से अधिक विद्यार्थीयों व स्टाफ मेंबर्स के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० निवेदिता पाठक ने बताया कि प्रथम से तृतीय वर्ष तक सभी विद्यार्थीयों से, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, शिक्षकों के माध्यम से टीकाकरण के लिए सम्पर्क भी किया गया और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित भी किया गया है।
उन्होंने सभी विधार्थियों से पुन: अपील कि है कि वे महाविद्यालय में आ कर अपना अपना टीकाकरण सुनिश्चित करें। इस के लिए वे अपने साथ आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र जरूरी तौर पर लाएं तथा सभी करोना संबंधित सावधानियों का कड़ाई से पालन करें।
इन तैयारियों में जहां एनएसएस के स्वयंसेवियों तथा एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय प्रशासन का उत्साह पूर्वक साथ दिया, वहीं ये दोनों इकाइयां कल भी टीकाकरण अभियान में अपनी सेवाएं देंगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए तीन पुल समर्पित करने पर राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया

हर विधायक को अपने चुनाव क्षेत्र में अपना कार्यालय सुचारू रूप से चलाना चाहिए,आरटीआई कार्यकर्ताओ ने की मांग