in

युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत आदर्श शर्मा आबकारी एवं कर विभाग में निरीक्षक पद पर नियुक्ति

पवन तोमर/राजगढ़
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने राजगढ़ के आदर्श शर्मा की चयन आबकारी एवं कर विभाग में निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हाई । आदर्श शर्मा ने अपनी दसवीं कक्षा डी.ए.वी. राजगढ़ से 12वीं कक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ से और कॉलेज संझौली से उतीर्ण किया।
 इसके बाद वह घर पर ही रह कर टेस्ट की तैयारी करने लगे, वह भी बिना किसी कोचिंग के टेस्ट की तैयारी की पूर्व में एन. डी.ए. का टेस्ट भी निकाला, परंतु उसमें कॉन्फ्रेंस आउट हो गए, फिर उन्होंने अधीनस्थ सेवा की तैयारी की जिसमें उन्हें सफलता मिली आदर्श शर्मा का कहना है, कि इसके बाद वह भारतीय विदेश सेवा में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है। वही आदर्श के माता पिता बेटे की सफलता से गर्व महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि आदर्श शर्मा समाज सेवी है और राजगढ़ में युवान फाउंडेशन में सक्रिय कार्यकर्ता है।

रोड सेफ्टी व यातायात नियमो, कोविड-19 के बारे में हैड कांस्टेबल हेमंत चौहान ने दी जानकारी

सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को अपनाएं सभी नवनिर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधि- विधानसभा उपाध्यक्ष