in

राजगढ व पच्छाद में संत महात्मा और मुखिया लम्बरदार ने कोरोना से बचाव के बताए उपाए

 

हिमवंती मीडिया/नाहन

जिला सिरमौर के उपमण्डल राजगढ़ के यशवन्त नगर व उपमण्डल पच्छाद के नारग में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कालाकारों ने संत महात्मा व गांव के मुखिया लम्बरदार की वेषभूषा धारण कर उपस्थित लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में लघुनाट्क व आपसी बातचीत के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी तथा लोगों से कोरोना नियमों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का आग्रह किया।

उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है परन्तु कोरोना अभी पूर्णतः समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। कोरोना शीघ्र ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर जाता है। इसलिए प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कोरोना अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। कोरोना से बचाव के चार सरल उपाय है जिनको अपनाकर हम कोरोना मुक्त रह सकते है जिसमें दो गज की दूरी, मास्क को सही तरीके से पहनना, हाथों को साबुन से बार-बार धोना या सेनेटाइज करना और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना है।  कलाकारों ने स्थानीय भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों को जानकारी दी कि कोरोना जैसे कोई भी लक्षण दिखाई देने पर इसे नहीं छुपाना चाहिए तथा जल्दी से अपना कोविड परीक्षण कर शीघ्र उपचार कर लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से बिना भ्रांति के कोविड टीकाकरण लगवाने तथा जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा जारी कोविड हेल्पलाइन नम्बर 1077   से कोविड सम्बन्धी जानकारी व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।

डीसी राणा ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश किए जारी

बद्दी में आग की चपेट में आने से पार्किंग में खड़े जले दो ट्रक