in

राजगढ़ के तहत ग्राम पंचयात कोठिया जाजर में विशेष ग्राम सभा का किया गया आयोजन

हिमवंती मीडिया/पवन तोमर(राजगढ़)
विकास खण्ड राजगढ़ के तहत ग्राम पंचयात कोठिया जाजर में विशेष  ग्राम सभा का आयोजन किया गया | इस सोशल ओडिट की विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता हेतु जनता में से ही स्वतंत्र रूप से एक दिन के लिय मंजुल चौहान को अध्यक्ष चुना गया था | इस दौरान खंड संसाधन व्यक्ति संदीप कश्यप ने बताया कि सोशल ऑडिट यूनिट हिमाचल को बने वर्ष पूर्ण होने वाले हैं जिसके चलते पूरे प्रदेश भर में मनरेगा के साथ-साथ मिड डे मील प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है, जिसके चलते मनरेगा की बात करें तो अभी तक विकासखंड राजगढ़ की 30 पंचायतों में एक करोड़ से अधिक के मुद्दे अनियमितताओं से संबंधित उजागर हुए हैं|  इस अवसर पर पंचायत  प्रधान अरुण देव विशिष्ठ ने भी पंचयात से सम्बन्धित विकास कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी व  सोशल ओडिट की पूरी टीम का धन्यवाद किया|
इस अवसर पर उप प्रधान पवन तोमर , बी डी सी सदस्य संजीव शर्मा ,सचिव दया राम ,विलेज रिसोर्स पर्सन सागर व  गोपाल सिंह ,तपेंद्रा पुंडीर ,सुनील ठाकुर ,वार्ड सदस्य वीरेंद्र ,राकेश ,सुमन ,सीमा ,निशा सहित 100 से अधिक ग्रामवासी  उपस्थित रहे | 

मंडी वाले कार्यक्रम की सफलता देख लड़खड़ाने लगी बड़बोले कांग्रेसी नेताओं की जुबान: भाजपा

राज्यपाल ने आईआईटी मंडी का किया दौरा