in

मंडी वाले कार्यक्रम की सफलता देख लड़खड़ाने लगी बड़बोले कांग्रेसी नेताओं की जुबान: भाजपा

हिमवंती मीडिया/शिमला
प्रदेश भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, मुकेश ने प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंडी आने पर कहा था कि चाहे अमेरिका के प्रेजिडेंट को बुलाओ, सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। उनके इस बयान पर करारा जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन राम सिंह ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं। राम सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से चले आ रहे ट्रेंड के आधार पर कांग्रेसी यह मान बैठे थे कि सरकार उनकी बनेगी। लेकिन मंडी में हुए कार्यक्रम की सफलता को देख उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। कांग्रेस के बड़बोले नेताओं की जुबान मीडिया के सामने लड़खड़ाने लगी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देख कांग्रेस सदमे में है। प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की परंपरा टूटेगी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस हर नेता सरकार बनने और खुद सीएम बनने का सपना देख रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में तो एक-दूसरे की जड़ें काटने की होड़ मची हुई है। हर कोई एक-दूसरे से बड़ा बयान देकर सुर्खियां बटोरना चाह रहा है मगर अंदर ही अंदर वो जानते हैं कि हकीकत क्या है।

महिलाओं की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2021 लोकसभा में किया गया पेश

राजगढ़ के तहत ग्राम पंचयात कोठिया जाजर में विशेष ग्राम सभा का किया गया आयोजन