in

राजगढ़ में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक 3700 को किया लाभान्वित

हिमवंती मीडिया/पवन तोमर(राजगढ़)
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के कल्याण व उनके सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उज्जवला योजना से वंचित शेष परिवारों को कवर करने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत अब लाभार्थियों को प्रति वर्ष 03 सिलेंडर निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे, जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 2022-23 के बजट में प्रावधान किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य उन गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन व गैस चूल्हा उपलब्ध करवाना है जो अभी तक खाना बनाने के लिए जलाऊ लकड़ी का उपयोग करते हैं।
राजगढ ब्लॉक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदम देव भारद्वाज ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ ब्लॉक में अब तक लगभग 3700 लाभार्थियों को इस योजना के तहत मुफत गैस सिलेंडर वितरित किए गए हैं तथा 2005 परिवारों को एक अतिरिक्त रिफिल भी प्रदान किया जा चुका है। 

हेरिटेज सोसाइटी नालागढ़ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय  नि:शुल्क योग शिविर हुआ संपन्न

गुरु रविदास जयंती पर सैनवाला में शीश नवाने पहुंचें डॉ. राजीव बिंदल, लाखों की लागत से बनेगा गुरु रविदास जी का भव्य मुख्य द्वार, बिंदल ने की घोषणा