in

राष्ट्रपति द्वारा शहीद के पिता की याचिका पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन

धर्मशाला(लो.स.वि.):- राष्ट्रपति ने कश्मीर घाटी में शहीद हुए लेफ्टिनेंट अजय सूद के पिता ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) सी.के. सूद की याचिका पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। यह मामला गत दिनों राष्ट्रपति के समक्ष पत्र के माध्यम से कांगड़ा-चम्बा से लोकसभा सदस्य किशन कपूर ने उठाया था। शहीद लेफ्टिनेंट अजय सूद के पिता ने एक जन-याचिका के माध्यम से सरकार को शहीदों की कुर्बानी के सम्मानार्थ उचित नीति बनाने का अनुरोध किया था।

सांसद किशन कपूर ने इस मामले को पूर्ण समर्थन दे कर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के समक्ष उठाया है। शहीद लेफ्टिनेंट के पिता ने सरकार से एक भावभीनी अपील में अनुरोध किया था कि शहीदों के बलिदान को राष्ट्र गौरव स्वीकार करते हुए, शहीदों के परिवारों को एक पत्र जारी किया जाये जिसे हर दृष्टि से प्रामाणिक दस्तावेज़ समझा जाये ताकि शहीद के परिवार को इस प्रमाण के लिए दर-दर ना भटकना पड़े। राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार राष्ट्रपति ने सांसद किशन कपूर का पत्र रक्षा सचिव को समुचित कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है।

होम क्वारंटीन की उल्लंघना करने पर होगी एफआईआर दर्ज: राकेश प्रजापति

4 अगस्त को होडल व शीला चौंक में बिजली बंद रहेगी