in

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच का वार्षिकोत्सव समारोह का विधिवत समापन हुआ। यह आयोजन गत दिवस 12 मार्च को पटियाला मे आयोजित किया गया था। इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती वीणा अग्रवाल ने की। इसमे सभी राज्यों के लोगो ने भाग लिया, जिसमे हिमाचल प्रदेश से शबनम शर्मा ने भाग लिया। समारोह मे मंच का संचालन किरण गर्ग ने किया। इस समारोह मे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामनिवास मानव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे डॉ. सुशील गुप्ता, एम एस जग्गी राजेन्द्र निगम राज और श्रीमती मंजू श्रीवास्तव उपस्तिथ रहे।

समारोह मे विजयमोहन सिंह, श्रीमती जया आर्या, श्रीमती डॉली डबराल, प्रमोद वशिष्ठ, प्रेम विज, श्रीमती प्रमिला कौशिक, श्रीमती गोमा अधिकारी, डॉ प्रणव भारती, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती अनिता झा, प्रदीप गुप्ता, श्रीमती विजय लक्ष्मी बिस्वा, श्रीमती संगीता सहाय, मधुरेश नारायण, रामस्वरूप कुशवाहा, श्रीमती मणिबेन द्विवेदी, श्रीमती शबनम शर्मा, श्रीमती अमरजीत कौर नीर, श्रीमती सविता स्याल, श्रीमती रीतू गुप्ता, दिनेश कुमार ने इस काव्य यात्रा में काव्य रसधारा प्रवाहित की।

नरेश नाज़  और डॉ रामनिवास मानव ने सभी को सुना और उनकी प्रसंशा की। मुख्य अतिथि ने उत्तम संचालन के लिए श्रीमती किरण गर्ग को पुरस्कार प्रदान किया। सर्वोत्तम राज्य इकाई पुरस्कार तमिलनाडु, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश इकाई को दिया गया।

इस समारोह मे अशोक कौशिक, बाबूलाल सांखला, डॉ सतेंद्र शर्मा, संजय सक्सेना, परविन्दर शोख़, गणेश दत्त बजाज, एस एस भल्ला आदि लोग मौजूद रहे।

हाटी समुदाय की आवाज बनने के लिए मिडिया बंधुओं का मिल रहा भरपूर समर्थन

सिरमौर का मुख्य आस्था का केन्द्र है माता भगायणी का मंदिर हरिपुरधार