in

हाटी समुदाय की आवाज बनने के लिए मिडिया बंधुओं का मिल रहा भरपूर समर्थन

हेमराज राणा 

हमारे क्षेत्र की मुख्य और चिरकाल मांग है हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने की जो कि 60 के दशक से चली आ रही है और आज भी हम अपने हक़ ओर मांग के लिए सड़कों पर उतरने के लिए विवश हो रहें है। आज केन्द्रीय हाटी पदाधिकारियों के द्वारा राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के समक्ष हर वह तथ्य पेश किए जा चुके है, जो हमारी हाटी समुदाय के आधार है और आज समस्त सिरमौर में हाटी समुदाय का जनजागरण अभियान एवं महाखुमली का आयोजन निरन्तर जारी है। इन सभी कार्यक्रमों एवं मांगों को सबसे ज्यादा जो हाटी समुदाय की सरकार तक आवाज बन रहा है वह है मिडिया का भरपूर समर्थन मिलना। वह चाहे प्रिंट मीडिया है चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या न्यूज पोर्टल है या फिर सोशल मीडिया, हम आज आभारी है। समस्त उन मिडिया बन्धुओं का जो हमारी चिरकाल मांग को प्रमुखता से उठा भी रहा है और प्रमुखता से प्रकाशित भी कर रहा है जो एक गागर में सागर भरने जैसा है जिससे की सरकार तक हमारी आवाज बुलंद भी हो रही है। आज जो भी हमारी बैठकें एवं महाखुमलियो का आयोजन हो रहा है, उसे मिडिया बन्धु बड़े अच्छे स्तर पर दिखा भी रहा और प्रकाशित भी कर रहा है और हम हाटी समुदाय की विशेषता जेसे हमारा रहन सहन, हमारी वेश भूषा, हमारी संस्कृति, हमारे रिति रिवाज़ हमारी बोली और हमारे प्रसिद्ध लोकनृत्य इत्यादि को मिडिया बन्धु बहुत ही सुव्यवस्थित रूप से दिखाने का भरपूर प्रयास भी कर रहा है और साथ में ही हाटी समुदाय का सरकार के प्रति रोष ओर मांग को भी प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। हम सभी तमाम मिडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त करते है और आशा भी करते है कि आप भविष्य में भी हमारी इस मांग को तब तक उठाते रहेंगे, जब तक हम अपनी मांग एवं हक़ को प्राप्त नहीं कर लेते। क्योंकि देश का चौथा स्तम्भ मिडिया ही है, जिसे कभी दबाया नहीं जा सकता आप हर स्तर पर जनसमस्या ओर देश हित में आवाज़ उठाने के लिए स्वतंत्र भी हो मिडिया बन्धुओं ने हमारे इस हक़ को तमाम उन अधिकारियों और राजनेताओं के समक्ष बड़े बेबाकी से उठाया भी है। चाहे वह जिला स्तर के राजनेता हो चाहे प्रदेश स्तर या फिर राष्ट्रीय स्तर के हो, जिसका असर आज समस्त केन्द्रीय हाटी पदाधिकारी ओर समस्त हाटी समुदाय महसूस भी कर रहा है और भविष्य में सरकार की ओर से सकारात्मक परिणाम भी आने के लिए आशान्वित भी है।

गुरु रविदास जयंती पर सैनवाला में शीश नवाने पहुंचें डॉ. राजीव बिंदल, लाखों की लागत से बनेगा गुरु रविदास जी का भव्य मुख्य द्वार, बिंदल ने की घोषणा

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न