in

रेमडेसिविर दवा का अवैध तरीके से उत्पादन करने के मामले मे पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार और कम्पनी का मालिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

बद्दी(प्रेवि):- रेमडेसिविर दवा का अवैध तरीके से उत्पादन कर उसे बेचने के मामले में गिरफ्तार बद्दी स्थित फार्मा कंपनी के निदेशक समेत पांचों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपी अभिषेक, केपी फ्रांसिस, सुशील कुमार, प्रभात त्यागी और फार्मा कंपनी के निदेशक गौरव चावला शामिल है। जबकि एक आरोपी फिलिप जैकब कोरोना होने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। सभी आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

उधर समन भेजने के बावजूद फार्मा कंपनी का मालिक परमजीत अरोड़ा अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है। पिछले 5 दिनों से पुलिस परमजीत से पूछताछ करना चाह रही है, वहीं पुलिस को  जांच के बाद पता चला कि आरोपियों ने 3570 रेमडेसिविर के इंजेक्शन का अवैध उत्पादन किया था।

पांवटा पुलिस ने रैली निकालकर किया लोगो को कोरोना के नियमों के प्रति जागरूक

उपायुक्त ने किया धारा 144 के आदेशों में संशोधन