in

पांवटा पुलिस ने रैली निकालकर किया लोगो को कोरोना के नियमों के प्रति जागरूक

 पांवटा(ब्यूरो):- प्रदेश भर में कोरोना को लेकर पाबंदियां लागू हो रही है। इस बीच पांवटा साहिब में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। स्थानीय डीएसपी थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मीयो ने पांवटा साहिब के मुख्य बाजार से बद्रीपुर चौक तक एक रैली निकाली, जिसमे उन्होंने लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

इस जागरूकता अभियान की कमान डीएसपी वीर बहादुर ने संभाली। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क पहनें। हाथों को सैनिटाइज करें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाकर रखें। डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि कुछ नियमों का पालन करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस कोरोना के नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक कर रही है और जहां जरूरत पड़ेगी  वहां सख्ती भी बरती जाएगी।

विवाह और अन्तिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति : निवेदिता नेगी

रेमडेसिविर दवा का अवैध तरीके से उत्पादन करने के मामले मे पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार और कम्पनी का मालिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर