in

वार्ड का चुनाव तो जीता नहीं पाए, कैसे जीतेंगे खुद एमएलए का चुनाव

हिमवंती मीडिया/चंडीगढ़(ब्यूरो)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला सिरमौर के पूर्व में रहे अध्यक्ष अजय सोलंकी तथा पावंटा से पूर्व विधायक रहे चौधरी किरनेश जंग को नगर निगम के चुनावों में पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया था, जहां अजय सोलंकी जो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं, वह वार्ड नंबर 8 का कार्य देख रहे थे। वही चौधरी किरनेश जंग जो पावंटा के पूर्व विधायक रह चुके हैं तथा इस चुनाव में भी पार्टी के प्रबल एमएलए पद के दावेदार हैं को वार्ड नंबर 9 तथा वार्ड नंबर 35 का दायित्व सौंपा गया था। इन तीनों वार्डो में ही कांग्रेस की दुर्गति हुई और तीनों ही जगह बीजेपी के नुमाइंदे चुने गए। जिसमे वार्ड न: 8 से भाजपा प्रत्याशी हरजीत सिंह 682 मतों से जीते,  वार्ड न: 9 से भाजपा प्रत्याशी विमला दुबे 1795 मतों से, और वार्ड न: 35 से भाजपा प्रत्याशी राजिंदर शर्मा 774 मतों से जीते है। कांग्रेस सबसे निचले स्थान तीसरे पर रही है।  कांग्रेस की बुरे तरीके से हार हुई है। अब देखना यह होगा कि आगामी चुनाव जिसमे अजय सोलंकी नाहन से पार्टी उम्मीदवार के रूप में एक प्रमुख दावेदार के तौर पर हैं और पावंटा से चौधरी किरनेश जंग कांग्रेस पार्टी से एमएलए के उम्मीदवार के तौर पर है, यह दोनों कांग्रेस पार्टी को जीता पाएंगे या नहीं। क्यूंकि यह वार्ड के चुनाव में तो कांग्रेस को जीता नहीं पाए और खुद एमएलए का चुनाव कैसे जीतेंगे। एक विचारणीय प्रश्न है।

हिलव्यू पब्लिक स्कूल माजरा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमिस का त्यौहार

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब द्वारा मनाया गया कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस