in

विंटर कार्निवल कमेटी ने बढ़ाए खेल स्पर्धाओं के ईनाम…

वालीबॉल, बास्केटबाल और रस्साकशी होगी आकर्षणप:-रमण कुमार

हिमवंती/कुल्लु मनाली(रमेश कँवर) 
राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल की तैयारियां इन दिनों अंतिम चरण में पहुंच गई है। कार्निवल के दौरान इस साल भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्निवल कमेटी ने इस साल खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिलने वाले ईनाम की राशि मे भी बढ़ोतरी कर दी  है। विंटर कार्निवल के दौरान इस साल भी बास्केटबॉल, वालीबाल, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहेगी। महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर विंटर कार्निवल की खेल उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। इस साल होने वाली खेल प्रतियोगिता की इनामी राशि भी बढाई गई। वालीबाल में इस साल विजेता को 21000 जबकिं उप विजेता को 15 हजार का इनाम दिया जाएगा।
   
जबकि पूर्व में यह राशि 15000 और 12 हजार थी। बास्केटबॉल की विजेता को 15  और उपविजेता को 12 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा। एसडीएम मनाली एवं विंटर कार्निवल कमेटी के उपाध्यक्ष रमण कुमार शर्मा ने बताया कि  खेल प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक टीमें एक जनवरी सुबह 11 बजें तक निर्धारित शुल्क के साथ एसडीएम कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मनाली विंटर कार्निवल के दौरान बर्फबारी होने पर शीतकालीन खेलों का भी आयोजन करवाया जाएगा। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि कार्निवल में कई खेलों का आयोजन होगा। मौसम मेहरबान रहा और बर्फबारी हुई तो शीतकालीन खेलों का भी आयोजन करवाया जाएगा।

कांगड़ा, चंबा तथा ऊना जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की हुई बैठक… 

सूत्रधार कला संगम द्वारा आयोजित “डांसिंग ढेफोडिल सीज़न” 12 का उपायुक्त ने किया शुभारंभ