in

विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री तथा जल शक्ति मंत्री का किया आभार व्यक्त

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष  विपिन सिंह परमार ने सदन में जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह द्वारा एनडीबी के तहत हिमाचल प्रदेश जल आपूर्ति परियोजना के माध्यम से आबंटित धनराशी पर दिये गये वक्तव्य पर सुलह निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की जल आपूर्ति के लिए आबंटित 34 करोड़ 17 लाख 89 हजार रूपये की धनराशी स्वीकृत किये जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का अपने आसन से धन्यवाद किया।

परमार ने कहा कि इस राशी से सुलह निर्वाचन क्षेत्र की दस पंचायतों क्रमश: दरंग, धोरन, घनैटा, परौर, खडोट, पनापर, गग्गल, मालनू, दुरमुट तथा रामेहरी की जल आपूर्ति परियोजनायें शीघ्र बन कर तैयार होगीं तथा सभी लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

भाजपा महासंपर्क अभियान के लिए तैयार : शारदा

उपायुक्त कुल्लू ने तीन घंटे पैदल सफर कर किया प्रभावित गांव का दौरा