in

विधान सभा सचिवालय में जन प्रशासन तथा मानव विकास समितियों की बैठकें आयोजित।

शिमला (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक  11 अगस्त, 2020 को जन प्रशासन तथा मानव विकास समितियों की  बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गये निर्णयों का विवरण इस प्रकार है:-

  जन प्रशासन समिति की बैठकें कार्यकारी सभापति डॉ0 कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें किशोरी लाल, बलवीर सिंह, इन्द्र दत्त लखनपाल, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती कमलेश कुमारी व परमजीत सिंह,  सदस्यों ने भाग लिया।

  इन बैठकों में समिति ने गृह विभाग से सम्बन्धित सदन में दिए गए आश्वासनों का अवलोकन किया तथा कुछ आश्वासनों पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से लम्बित रखा। इसके अतिरिक्त समिति ने गृह व सैनिक कल्याण विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों पर तथा पुलिस व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की गतिविधियों की संवीक्षा पर आधारित प्रश्नावलियों  से सम्बन्धित विभागीय उत्तरों के अनुमोदनोपरान्त प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया।  

  जबकि मानव विकास समिति की बैठकें सभापति बलबीर सिंह  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विनय कुमार, मोहन लाल ब्राक्टा, लखविन्द्र सिंह राणा, राकेश सिंधा, जीत राम कटवाल, सुरेन्द्र शौरी व विशाल नैहरिया, सदस्यों ने भाग लिया।

 इन बैठकों के दौरान समिति ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रथम मूल प्रतिवेदन (तेरहवीं विधान सभा) (वर्ष 2017-18) में  अन्तर्विष्ट सिफारिशों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से ही सम्बन्धित 11 आश्वासनों के उत्तरों पर विचार-विर्मश इन पर सिफारिशें/ टिप्पणीयां की।

रैत ब्लाक में एक माह में 135 लंबित कार्य पूर्ण

तेलका के धर्मेन्द्र सूर्या बने चम्बा -कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के युकां सचिव