in

विधान सभा सचिवालय में मानव विकास तथा ग्रामीण नियोजन समितियों की बैठकें आयोजित।

 

शिमला(ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में मानव विकास तथा ग्रामीण नियोजन समितियों की बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गये निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है।

  मानव विकास समिति की बैठकें सभापति बलबीर सिंह वर्मा की की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इन बैठकों में विनय कुमार, मोहन लाल ब्राक्टा ,राकेश सिंघा, जीत राम कटवाल ,सुरेन्द्र शैरी  एवं श्रीमती रीना कश्यप  सदस्यो ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने मांग सख्या 27 -तकनीकी शिक्षा विभाग से सम्बन्धित समिति के द्धितिय कार्रवाई प्रतिवेदन पर प्राप्त विभागीय उत्तर तथा आयुर्वेद वित्त तथा युवा  सेवाएं उवं खेल विभाग से सम्बंधित आश्वासनों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों के अवलोकनोपरान्त अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने हेतु सिफारिशें/ टिप्पणीयां की।

 जबकि ग्रामीण नियोजन समिति की बैठकें कार्यकारी सभापति राम लाल ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई, जिनमें नन्द लाल, अरूण कुमार व होशियार सिंह सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने उद्योग विभाग से सम्बन्धित लम्बित आसवासनों व गतिविधियों की संवीक्षा की तथा विभागीय उत्तरो का अवलोकन किया।

सरकार  किसानों की मांगों को कर रही अनसुना : एसएफआई

हाऊसिंग बोर्ड को जाने वाले प्रवेश द्वार पर बना गड्ढा पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए बना मुसीबत