in

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति उत्तराखंड प्रांत द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित

हिमवंती मीडिया/बद्दी(शांति गोतम)
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति उत्तराखंड प्रांत द्वारा  वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त विभाग/जिला /प्रखंड की दायित्ववान मातृशक्ति उपस्थिति रही। प्रांत संयोजिका नीता कपूर ने आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए सभी बहनों से आग्रह किया की 25 जून  से तीन दिवसीय विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति वर्ग को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर जनसंपर्क करना है एवं अधिक से अधिक बहनों की सहभागिता वर्ग में रहे,ऐसा आग्रह किया गया।
नीलम त्रिपाठी प्रांत सह-संयोजिका मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद ने मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी बहनों का धन्यवाद किया एवं वर्ग के संदर्भ में विस्तार से अवगत कराते हुए वर्ग में अधिक से अधिक मात्रशक्ति जुड़े ऐसा निवेदन किया। अचार पद्धति के साथ बैठक की शुरुआत हरिद्वार विभाग सह-संयोजिका  सुषमा ने की।
बैठक का संचालन देहरादून विभाग संयोजिका प्रीति शुक्ला ने किया। मुकेश विभाग संयोजिका हरिद्वार,वीना नेगी, ममता रावत, अनीता भट्ट रुद्रप्रयाग जिला संयोजिका,अंजलि, कुसुम मैथानी,गीता एवं अन्य मातृशक्ति इस दौरान उपस्थित रही।

हिमाचल के हितों की रक्षा करने में विफल रहे जयराम ठाकुर :-मुख्यमंत्री

15 माह में प्रदेश सरकार की कोई उपलब्धि नहीं:- कश्यप