in

शिक्षामंत्री और डीसी से मिला भूमिहीन प्रतिनिधिमंडल

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लु)
 भूमिहीन एवं आवासहीन कल्याण समिति जिला कुल्लू मनाली ब्लाॅक की  बैठक 15 मील में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अपने मसले के समाधान के लिए शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और डीसी कुल्लू से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश कुल्लू से उनके दफतर में मिला और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपते हुए 2 विस्वा जमीन देने का आग्रह किया। वहीं इसी समस्या के निदान के लिए यह प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि डीसी कुल्लू ने उन्हें सहयोग करने की बात कही।
वहीं शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उन्हें इस संबंध में निति बनाकर आगे का रास्ता साफ करने का भरोसा दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में भूमिहीन एवं आवासहीन समिति के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के अलावा पुरखू राम, चेतराम, खूबराम, आत्मराम, सुरेश कुमार, सोमादेवी, मीना भारती, मणि देवी, जगरनाथ, मीना ठाकुर, शौक्त अली, कृष्ण चंद, बृजलाल, अनिल ठाकुर, उतमी देवी, राजेश पंडित कारबा और टुली देवी सहित कई लोग शामिल हुए।

स्नो- फेस्टिवल के अंतर्गत पारम्परिक त्यौहार लोअर केलांग की गोची में आयोजित, उपायुक्त ने की शिरक़त

पारम्परिक खेती और बीज संरक्षण में योगदान दें वैज्ञानिक : आर्लेकर