in

शिलाई सड़क हादसे पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके जताया शोक

शिलाई (ब्यूरो):- जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना प्रकट की है।

गौरतलब है कि पिकअप में सवार 12 लोगों मे से 10 की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसमे ज्यादातर 20 वर्ष से कम आयु के युवा थे। इसके अलावा हादसे में घायल 11वीं कक्षा के छात्र अक्षय की भी पीजीआई में मौत हो गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर संदेश देते हुए कहा कि बेहद दुखद हादसा है जिसमें नौजवानों की मौत हुई है वह उनके परिवारों से संवेदनाएं प्रकट करते हैं और दिवंगत आत्माओं को शांति मिले ऐसी प्रार्थना करते हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों  को 2-2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की राहत राशि देने को लेकर ट्वीट भी किया है।

मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने भी इस सड़क हादसे पर दुःख  प्रकट किया है। साथ ही प्रधानमंत्री की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है।

जिले का अध्यक्ष पद ठुकराया लेकिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप में कार्य करता रहूंगा:ओंकार सिंह

5 व 6 जुलाई को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों के होंगे साक्षात्कार