in

सब्जियों के उचित दाम ना मिलने से किसान हुए परेशान

 

हिमवंती मीडिया / बीबीएन

हिमाचल प्रदेश दून विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र साईं में सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों की दशा बहुत खराब है ।  क्योंकि किसानों ने बड़ी मेहनत से लगभग चार-पांच महीने से दिन रात एक कर के सब्जियों का उत्पादन किया है । परंतु इस समय किसानों की दशा ऐसी है की एक तो समय-समय पर वर्षा नहीं हो रही और दूसरी ओर जो बड़ी मेहनत से सब्जी का उत्पादन किया हैं उसका उचित दाम नहीं मिल रहा। इस संबंध में जब पत्रकारों ने साईं क्षेत्र के रहने वाले लाल बहादुर से बात कि तो उन्होंने कहा कि हम साईं से लगभग 20 किलोमीटर दूर बद्दी सब्जी मंडी में अपनी सब्जी लेकर जाते हैं।परन्तु वंहा किसानों को सब्जियों के उचित दाम नहीं मिलते है,जिस कारण हमे कई परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। किसानों जिटेनडेर ,बलमा ,सुरज ,निक्का राम  का कहना है कि  हम हिमाचल सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे किसानों के बारे में भी सरकार कुछ ना कुछ सोचे।

हम सभी को अपने पर्यावरण के प्रति रहना चाहिए समर्पित : डॉ. दिनेश बेदी

दुर्घटनाग्रस्त होकर कार गिरी ढांग मे, जिसमे हुई दो व्यक्तियो की मौत