in

सरवीन चौधरी ने लोक निर्माण विश्राम गृह में ज़रूरतमंदों को 3.95 लाख रुपये के चेक किये वितरित

धर्मशाला(लो.स.वि.):- सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने लोक निर्माण विश्राम गृह में ज़रूरतमंदों को 3.95 लाख रुपये के चेक वितरित किये।
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से पूरा विश्व प्रभावित है तथा प्रदेश सरकार इस संकट से निकलने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके। उन्होंने सभी लोगों से वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोनें और सैनिटाईजर का प्रयोग करने का आग्रह किया। ऐसी सावधानियों को बरतने से  इस संक्रमण से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्यायें भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और शेष समस्याओं के निपटारे के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसडीएम मुरारी लाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा देवी, सुनित कुमार, सोहन लाल, तिलक शर्मा जोगेन्द्र चौधरी, एडवोकेट दीपक अवस्थी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

पलहोड़ी पंचायत के लिए 3.4 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत-डॉ. बिन्दल

राज्यपाल ने ज्योतिराव फुले को पुष्पांजलि की अर्पित