in

सरवीन चौधरी ने विभिन्न योजनाओं के तहत 124 लाभार्थियों को बांटे 31 लाख

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि मानवीय सरोकारों को सर्वोच्च अधिमान देते हुए प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षोंं में समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं, जिनके आशातीत परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महिला सुरक्षा, वृद्धजनों, आर्थिक रूप से कमज़ोर व पिछडे़ वर्गों को आवासीय सुविधा प्रदान करने, कन्याओं की शिक्षा व स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतें पूरा करने और आर्थिक सुरक्षा देने, गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफत एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे क्षेत्रों में राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए सभी को बड़ी राहत प्रदान की है।

सरवीन चौधरी आज शाहपुर में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राहत राशि के चेक वितरित करने के उपरांत बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने शगुन योजना के अन्तर्गत 47 लाभार्थियों को 14.57 लाख, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 14 लाभार्थियों को 7.14 लाख, बेटी है अनमोल योजना के तहत 24 लाभार्थियों को 3.6 लाख तथा गरीब पात्र परिवारों को ऐच्छिक निधि तथा रिलिफ फंड से 39 पात्र परिवारों को 6.50 लाख रुपये के चेक वितरित किये।
गज खड्ड पर बनने वाले फुट ब्रिज का किया भूमिपूजन

इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने 45 लाख रुपये की लागत से गज खड्ड के ऊपर बनने वाले पैदल पुल अनुसूई से थौला बस्ती भोई का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से चार गांवों के लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण यह पुल बह गया था। लोगों की जोरदार मांग को मद्देनजर रखते हुए इसे दोबारा बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।सरवीन ने कहा कि गज खड्ड पर सुरक्षा दीवार के लिए सात लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। चड़ी से अनुसमई सड़क के साइट डिवलपमैंट पर 28 लाख रुपये व्यय होंगे जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा सम्पर्क सड़क थोला बस्ती से भोई के निर्माण पर 675 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे। जिसकी डीपीआर तैयार कर आगामी कार्यवाही हेतू भेजी गई है। उन्होंने कहा कि बहाव सिंचाई योजना भदोदर कुहल के निर्माण पर 139.19 लाख, बहाव सिंचाई योजना भोगल कुहल पर 61.49 लाख तथा बहाव सिंचाई योजना घमुल कुहल के निर्माण पर 52.73 रुपये व्यय किये जाएंगे। उन्होंने अनुसूई में छः महिला मंडलों को अपनी विधायक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये।

13 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 03 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

ग्राम पंचायत रिंडा में विधिक जागरूकता शिविर किया गया आयोजित