in

13 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 03 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 13 जनवरी 2022 को 03 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया 13 जनवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा, टोका नगला इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।

ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

देहरादून में आये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

सरवीन चौधरी ने विभिन्न योजनाओं के तहत 124 लाभार्थियों को बांटे 31 लाख