in

साई पालीक्लिनिक, कालाअम्ब में नि:शुल्क चेकअप शिविर का किया गया आयोजन

 

 

नाहन(प्रे.वि.):- श्री साई पालीक्लिनिक, कालाअम्ब में नि:शुल्क चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनरल फिजिशियन,चमड़ी रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और  स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की ओ०पी०डी नि:शुल्क रखी गयी, जिसमें काला अम्ब के लगभग 150 लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं कि जांच की गयी।

श्री साईं पालीक्लिनिक, काला अम्ब के संयोजक लक्ष्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की काला अम्ब  के निवासिओं के लिए श्री साईं पालीक्लिनिक , काला अम्ब में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें श्री साईं मल्टीस्पेशलिटि हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई गयी।

शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. बलदेव, चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. साहिल परुथी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पि.एस.एन प्रसाद, नेत्र रोग विशेषज्ञ जितेंदर और  स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुविधि परुथी की ओ० पी० डी नि:शुल्क रखी गयी। इन सभी विशेषज्ञों की सुविधा एक जगह पर उपलब्ध होने से काला अम्ब निवासिओं को बेहद लाभदायक रहा।  

अधिक जानकारी देते हुए लक्ष्य बंसल ने बताया की इस कोरोना काल  के दौरान पूरी सावधानी बरती गयी। कोविड के नियमो का पूर्ण  रूप से पालन किया गया। जिसमें मास्क, सैनिटाइज़र एवं सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखा गया।  

जिला सिरमौर के माजरा में नई तहसील को सरकार ने दी मंजूरी

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिये ऑनलाईन आवेदन 29 दिसम्बर तक