in

सुरक्षित दादा- दादी, नाना-नानी अभियान की कवायद चंबा जिला में भी हुई शुरू

चंबा(लो.स.वि):- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण सुरक्षित दादा- दादी, नाना-नानी अभियान की कवायद चंबा जिला में भी शुरू हो चुकी है। बुजुर्गों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण और उनके साथ निरंतर संवाद कायम करने के मकसद से शुरू इस अभियान को गति देने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी में जिला कल्याण अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी कार्य करेंगे। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र और जिला योजना अधिकारी कमेटी में सदस्य रहेंगे। अभियान को गति देने के लिए जिला के दो गैर सरकारी संगठनों ने भी स्वयंसेवी के रुप में  अभियान के साथ जुड़ने की सहमति दी है। जिनमें प्रेरणा द इंस्पिरेशन और महिला विकास संगठन शामिल हैं ।इनके अलावा भी कुछ और गैर सरकारी संगठनों को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा जो स्वयंसेवी के रूप में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि बुजुर्गों की मदद और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई स्याणू  हेल्पलाइन 98166- 98166 के अलावा 94594- 54968 व्हाट्सएप नंबर का उपयोग किया जाएगा। बुजुर्गों के साथ नियमित तौर पर संपर्क कायम करना और उनकी समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर बुजुर्गों के साथ संपर्क कायम करेंगे। नेहरू युवा केंद्र के युवा वालंटियरों को भी इस कार्य के लिए शामिल किया गया है। प्रत्येक 15 दिनों की अवधि में एक बार उनका कुशलक्षेम जानना होगा। 
बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में इसकी निगरानी रखेंगे और कमेटी को अपनी मासिक रिपोर्ट भेजेंगे। हर महीने अभियान के तहत चल रही कार्यवाही की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी प्रस्तुत करनी होगी ताकि अभियान की लगातार समीक्षा की जाती रहे। अभियान के दौरान बुजुर्गों में  कॉविड- 19 को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी बल दिया जाएगा।
जिला कमेटी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कुछ नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों  के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। इनमें जिला कार्यक्रम अधिकारी 98163- 59629, बाल विकास परियोजना अधिकारी चंबा 70183- 61475, बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी 82192-36355, बाल विकास परियोजना अधिकारी मैहला 70183-05182, बाल विकास परियोजना अधिकारी सलूणी 70185- 81506, बाल विकास परियोजना अधिकारी तीसा 70185- 81506, बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर 86289-76546, बाल विकास परियोजना अधिकारी पांगी 94185- 52109 शामिल हैं।

चंबा जिला में बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 करोड़ 21 लाख की राशि खर्च

वित्त मंत्री अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी के साथ ‘बैंक ऋणों में कोविड-19 संबंधी दबाव की समाधान व्यवस्था’ पर अमल की समीक्षा करेंगी