in

सेवा और सिद्धि के चार साल समृद्धि के बुकलेट में योजनाओं की विस्तृत जानकारी

हिमवंती मीडिया/चंबा
उपायुक्त डीसी राणा को जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चौहान ने प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों की  सेवा और सिद्धि के चार साल समृद्धि के शीर्षक कॉफी टेबल बुक भेंट की। उपायुक्त डी  सी  राणा ने कहा कि बुकलेट में वर्तमान प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है। पुस्तिका में वर्तमान सरकार के चार सालों में प्रदेश में हुए विकास की  लोगों को कल्याणकारी योजनाओं  से बहुमूल्य जानकारी हासिल होगी । उन्होंने कहा कि पुस्तिका वितरण का उद्देश्य लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना है ताकि वे इनका समुचित लाभ कर सके।
इसके अलावा, यह पुस्तिका विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा विभागों के बारे जानकारी मिलेगी जिनके माध्यम से ये योजनाएं कार्यान्वित की जाती हैं और पात्र लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा तथा एसडीएम चंबा नवीन तंवर को भी कॉफी टेबल बुक भेंट की गई।

मल्लिका नड्डा ने प्रदेश की दो विभूतियों के पदमश्री सम्मान के लिए चयन पर दी बधाई

सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता -डॉ. हंसराज