in

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी पांवटा साहिब का रहा दबदबा, कई विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षाएं

हिमवंती मीडिया/प्रीति चौहान

पांवटा साहिब मे संचालित स्प्रिंग नेक्टर अकादमी का परिणाम इस वर्ष सराहनीय रहा है, जिसमे विद्यार्थियों ने सफलता पाकर अलग-अलग विभागो मे सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

अकादमी संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अकादमी से अनेको छात्र छात्राओं ने अपने सपनो को साकर किया किया है। इस वर्ष आर्मी रिलेशन भर्ती मे 7, एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती मे 4, जेओए मे टाइपिंग के लिए 26, वन रक्षक भर्ती मे 3, ड्राफ्ट्समैन के लिए 1, TET परीक्षा मे 6 , जेबीटी प्रवेश परीक्षा मे 11 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं।

दूसरी तरफ अकादमी द्वारा संचालित स्प्रिंग डिफेन्स अकादमी पांवटा साहिब मे इस वर्ष आर्मी शारीरिक परीक्षा मे 60 विद्यार्थियों ने शारीरिक परीक्षा उतीर्ण कर लिखित परीक्षा की तैयारी अकादमी मे ही आरंभ कर दी है। जिनकी नियमित कक्षाए चल रही है। अकादमी कोच पंकज कश्यप ने कहा कि  अकादमी मे आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा की शारीरिक एवं लिखित परीक्षा की कक्षाए भी शुरु हो चुकी है।

अकादमी के HOD दीप चौधरी ने कहा कि परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत ओर लगन का नतीजा है । दीप चौधरी ने कहा कि  अकादमी के अध्यापकों की नि:स्वार्थ मेहनत बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुँचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी पुलिस भर्ती की कक्षाए नियमित चल रही है एवं एक अच्छे परिणामो के लिए खूब मेहनत की जा रही है । इस मोके पर अध्यापक परवीन , रामलाल, विवेक, पारुल विशेष तौर पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना मे लोगों की मृत्यु पर किया गहरा शोक व्यक्त

पावंटा साहिब के युवा कारोबारी विकास बंसल नहीं रहे