in

हिमाचल की कबडडी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चरखी दादरी रवाना, आशा है बेहतर होगा टीम का प्रदर्शन:-राजकुमार

हिमवंती मीडिया/बददी, 
राष्ट्रीय कबडडी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल कबडडी टीम चरखी दादरी (भिवानी) हरियाणा के लिए नालागढ़ से रवाना हुई। कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश प्रधान राजकुमार ब् सचिव किशन लाल के नेतृत्व में यहां से हरियाणा के लिए निकली। प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि हिमाचल कबडडी टीम के लिए कोचिंग कैंप खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा में 12 जुलाई से लगाया गया था। सीनियर नेशनल राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की 21 जुलाई से 24 जुलाई तक चरखी दादरी हरियाणा में संपन होने जा रही  है।
टीम के मेनेजर प्रदीप शर्मा (कबड्डी कोच) ने टीम की जानकारी देते हुए बताया की इस टीम के कोच राकेश कुमार  व टीम के कप्तान विशाल भारद्वाज होंगे । टीम में सुरेंदर सिंह ,नितेश ,अभिनन्दन , उमेश शर्मा , हेमराज, खाविंदर ,, शिवांश  विशेष चंदेल, राहुल कुमार, मयंक  कुणाल  शामिल है। टीम को शुभकामनाएं देने के लिए विशेष रूप से खेलो इंडिया सेंटर के कोच व संयोजक संजीव गुरुमत प्रचार ट्रस्ट के प्रधान नसीब सिंह, ओपी, शीतल सिंह, रंजित सिंह, प्रेम सिंह, पवन , भूपिंदर सिंह, कर्नल सिंह, सोलन कुस्ती संघ के प्रधान कुलदीप, शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान व् सदस्य यान क्लब नालागढ़ के प्रधान ने टीम को शुभकामनाएं दी है।

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा की बैठक स्थगित

पर्यटन नगरी मनाली हुआ पानी पानी, मनाली माल बस अड्डा, वॉल्वो बस स्टैंड में घुसा पानी