in

हिलव्यू पब्लिक स्कूल माजरा के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस – 2021 में लहराया परचम

हिमवंती मीडिया/माजरा 

हिमाचल प्रदेश चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस द्वारा जिला स्तर पर साइंस एक्टिविटी व मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिलव्यू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर से अपनी योग्यता के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा प्रत्येक गतिविधि में उच्च स्थान प्राप्त कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया।जिला स्तर सीनियर ग्रामीण वर्ग में धनंजय भारद्वाज दसवीं कक्षा ने साइंस गतिविधि में प्रथम स्थान और जूनियर वर्ग में दक्ष वर्मा ने मैथ ओलंपियाड में दूसरा स्थान और जूनियर वर्ग में सैफ इकबाल आठवीं कक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।तीनों छात्रों का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ है। इन गतिविधियों का संचालन श्रीमती पूनम शर्मा साइंस अध्यापिका व रीता शर्मा मैथ्स अध्यापिका के नेतृत्व में किया गया।

डायरेक्टर श्रीमती पूनम गोयल व प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की गई। साथ ही चयनित हुए प्रतिभागियों से राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की गई व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

रामशहर क्षेत्र में तेंदुए का दहशत, लोगो ने की वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग

रेल मंत्री की घोषणा के बावजूद भी कोरोना काल में बढे किराए को अभी तक नहीं किया गया कम : कबीरूद्दीन मौलाना फ़ारान