in

1 लाख 21 हजार 544 असंगठित कामगार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत – उपायुक्त

हिमवंती मीडिया/चंबा
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि जिला में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 1 लाख 21 हजार 544 कामगार व मज़दूर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को 2 सप्ताह के भीतर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए निर्देश जारी किए। प्रधान व्यापार मंडल को भी  पात्र छोटे दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले वर्करों  को श्रम पोर्टल में पंजीकृत करवाने के लिए कहा । यह निर्देश उन्होंने आज सम्मेलन कक्ष में आयोजित ई-श्रम जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति बैठक की समीक्षा करते हुए दिए।
उन्होंने उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर स्थापित काउंटर की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया जाए और मनरेगा में कार्य कर रहे सभी मजदूरों के श्रम कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
जिला श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन और विभिन्न विभागों द्वारा ई- श्रम पोर्टल पर किए जा रहे पंजीकरण का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उपायुक्त डीसी राणा ने आह्वान किया है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार व मज़दूर ई -श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in पर पंजीकरण अवश्य करवाएं ।
पंजीकरण के लिए 16-59 वर्ष आयु वर्ग के सभी मनरेगा मज़दूर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर, मिड डे मील वर्कर, दूध बेचने वाले, मछुआरे, कन्स्ट्रक्शन काम में लगे मज़दूर, फेरीवाले, रिक्शा चालक, खेतों में काम करने वाले मज़दूर, घरों में काम करने वाले लोग, महिलाऐं, छोटे दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले वर्कर पात्र होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजीकरण के लिए आयकर दाता व ईपीएफ प्राप्त करने वाले पात्र नहीं होंगे। पंजीकृत व्यक्ति विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

पारम्परिक खेती और बीज संरक्षण में योगदान दें वैज्ञानिक : आर्लेकर

बिजली समस्या को लेकर छमरोगा गांव के लोगों ने की एसडीएम से भेंट