in

1 April से दूध, बिजली, AC-TV, हवाई सफर समेत ये चीजें होंगी महंगी! जानें आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

नई दिल्ली(पी.आई.वी ):-अप्रैल आम आदमी के लिए कई चुनौती लेकर आ रहा है। जहां आम आदमी की जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा। जी हां! जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने जीना मुहाल कर रखा है, वहीं, दूसरी तरफ 1 अप्रैल से दूध (Milk), एयर कंडीशनर (AC), पंखा (Fan), टीवी (TV), स्मार्टफोन्स (Smartphones) के दाम बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हवाई यात्रा (Air fare Price hike) से टोल टैक्स (Toll Tax) और बिजली (Electricity Price hike) के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। TV की कीमतों में कम से कम 2 से 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी।

1 अप्रैल से दूध के दाम 3 रुपये बढ़ेंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर और महंगा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए नई दरों को मंजूरी दे दी है। कम से कम 5 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। AC बनाने वाली कंपनियां कीमत में 4-6 फीसदी बढ़ोतरी की योजना बना रही है। यानी प्रति यूनिट एसी की कीमत में 1500 रुपये से 2000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

1 अप्रैल से एविएशन सिक्सोरिटी फीस यानी एएसएफ (Aviation Security Fees) भी बढ़ने वाली है। 1 अप्रैल से डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए एविएशन सिक्सोरिटी फीस 200 रुपये होगी. फिलहाल यह 160 रुपये है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो इनके लिए शुल्क 5.2 डॉलर से बढ़कर 12 डॉलर हो जाएगा। ये नई दरें एक अप्रैल 2021 से जारी होने वाली टिकटों पर लागू होंगी।

 

 

 

किसान नेता राकेश टिकैत ने सरदार ओंकार सिंह के साथ किसान रैली में गंभीर मुद्दों पर की चर्चा

पांवटा साहिब के पुरुवाला की तिब्बती कॉलोनी को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन