in

10 किमी पैदल चलकर सब्जियां खरीदने जाते हैं आईएएस अधिकारी राम सिंह

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लु) 
वैसे तो देश में IAS और IPS अफसरों के बहुत ठाट होते है। ऐसे में सब्जी खरीदने के लिए 10 किमी पैदल चलकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले IAS ऑफिसर हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रहने वाले हैं। इनका नाम  राम सिंह और यह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
वर्तमान में राम सिंह  मेघालय के गारो हिल्स (Garo Hills) जिला में बतौर उपायुक्त तैनात हैं। राम सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि ऑर्गेनिक सब्जी की खरीदारी, कोई प्लास्टिक, कोई वाहन प्रदूषण और न कोई ट्रैफिक जाम। फिट इंडिया, फिट मेघालय, जैविक, स्वच्छ वातावरण।राम सिंह ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जो वायरल हो रही है।
राम सिंह जाहलमा गांव के एक सामान्य परिवार में जन्मे और उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई लाहौल-स्पीति के ही जाहलमा के सरकारी स्कूल से की है। उसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद राम सिंह ने मर्चेंट नेवी में भी कुछ साल तक नौकरी की थी, परन्तु मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ कर आईएएस अधिकारी बने का फैसला किया।
वे सिविल सर्विसेज की 2008 के बैच में देश भर में 72 वे रैंक पर आए थे। राम सिंह के बड़े भाई प्रेम सिंह भी IAS अधिकारी हैं। मेघालय में लाहौल के ये IAS अधिकारी लोगों को फिट इंडिया  के तहत पैदल चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इसके अलावा देशवासियों को जैविक खेती का भी संदेश दे रहे हैं।
सोशल मीडिया की एक तस्वीर में वे एक जगह वे सब्जी से भरे एक किल्टे को भी पीठ पर उठाते हुए देखे जा रहे हैं। लोगों ने इस तस्वीर को बहुत पसंद किया है। मेघालय के एक IAS अफसर हैं राम सिंह वेस्ट गैरो हिल्स, टुरा में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राम सिंह एक साथ कई तरह से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।राम सिंह ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और वायरल होने की वजह भी बहुत खास है।
तस्वीर में वो एक स्थानीय बाजार से सब्जी खरीदते  हुए दिख रहे हैं और उनकी पीठ पर बांस की पारंपरिक टोकरी बंधी हुई है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था “वीकेंड पर ऑर्गैनिक सब्जियों की 21 किलो की शॉपिंग, कोई प्लास्टिक नहीं, वाहन का प्रदूषण नहीं, न कोई ट्रैफिक जाम, फिट इंडिया, फिट मेघालय, ऑर्गेनिक खाओ, साफ और हरित तुरा, पोषण, 10 किमी की मॉर्निंग वॉक।” यह काफी पसंद की गई। जैसा कि साफ जाहिर है कि राम सिंह 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर हर वीकेंड ऑर्गैनिका सब्जियां  खरीदने बाजार जाते हैं। वो वाहन का इस्तेमाल नहीं करते जिससे प्रदूषण न हो। पैदल इसलिए चलते हैं कि फिट रहने के लिए जरूरी है और ऑर्गैनिक पर जोर इसलिए देते हैं, क्योंकि ये सेहत के लिए जरूरी है।

सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट, किया आभार व्यक्त

पांवटा की बदहाल सड़कों का मामला एक बार फिर आया सामने, चक्का जाम करने से पहले ही प्रशासन ने दिया आश्वासन