in

10 सितम्बर तक करें आवेदन आंगनबाडी सहायिकाओं के पदों के लिए

 

मंडी(लो.स.वि.):-  जिला मंडी के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 10 सितम्बर तक आवेदन कर सकती हैं।
 

 यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ने  बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र गागल-1, कोटलू, ग्रौडू, टोह-2, करनेहडा में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र चिकडा गोहर, तरायम्बली, भ्यारटा-2, नागचला-2, धडवाहन, दरवाथू-1 में आंगनबाडी सहायिकाओं  के एक-एक पद हेतु ये चयन प्रक्रिया की जा रही है। उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अवश्य लगाएं। साक्षात्कर 15 च 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाएंगे।

अनिवार्य योग्यताएं
इस पद के लिए महिला उम्मीदवार सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के फीडर एरिया में 1 जनवरी, 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। आवेदनकर्ता का परिवार 1 जनवरी, 2020 को सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।

आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए दस जमा दो और आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास अनिवार्य है।  पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में न हो। इस बारे में प्रमाणपत्र उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है।

स्टेट होम व बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, तलाकशुदा, विधवा, महिला जिसे उसके पति ने छोड़ दिया हो और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है को इन नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा।
दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक), एससी, एसटी, ओबीसी से सम्बन्धित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

यहाँ नहीं सिग्नल ,कैसे हो ऑनलाइन पढाई? पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढाई पूरी तरह से प्रभावित

14 को जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक : श्रवण मांटा