in

100 से अधिक लोगो ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

हिमवंती मीडिया/एस गौतम
लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से इंस्टीट्यूट फ़ॉर ग्लोबल डेवलोपमेन्ट द्वारा  नालागढ़ उपमंडल के सोड़ी पंचायत के मलगन गाँव में 24 दिसंबर  को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 100 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया ।यह शिविर सुबह 10 बजे से दुपहर 2 बजे तक चला। शिविर में डॉक्टर अंजली गोयल (सामान्य रोग विशेषज्ञ) व डॉक्टर सौर्य नेगी( दन्त रोग विशेषज्ञ), सोशल एक्टिविस्ट सिमिति शर्मा, स्वास्थ्य सुपरवाइजर पिंकी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्वेता शर्मा, रंजना, खुशबू, जगदीप सिंह, परमजीत सिंह, रीना शर्मा आदि मौजूद रहे।
शिविर में मरीज़ों को परामश के साथ साथ निशुल्क दवाईया, शुगर, बी पी और वज़न की भी जांच की गई । डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि शिविर में आने वाली ज्यादातर लोग गैस्टिक, एलर्जी, कमर दर्द, लिकोरिया, खून की कमी, शुगर व बी. पी. से जुड़ी बीमारियों से संबंध में जानकारी लेनी थी । स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीना शर्मा ने उपस्थित लोगों को किशोरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जागरूकत किया । इसके साथ-साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पतेदार सब्ज़ियां, पनीर, दाले, अड़ा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस मौके पर हेल्थ सुपरवाइजर पिंकी वर्मा ने कहा कि महिलाएं घर का पूरा भार संभालती है, लेकिन जब अपने स्वास्थ्य की बात आती है तो वह पूरी तरह से लाहपरवाह हो जाते हैं, जिसका नतीजा यह होता है कि कोई ना कोई बीमारी उन्हें अपनी शरण मे ले लेती है। महिलाओ को ससक्त रहते हुए अपने रोजमर्रा के कामो को अंजाम देते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की भी जरूरत है ।

स्वर्गीय श्री नितिन गर्ग की रस्म पगड़ी 29 दिसंबर को

नेहा रिक्टा बनी मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल 2021