in

21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक पातालेश्वर महादेव मंदिर में होगा विशाल श्री राम कथा का आयोजन

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

पावटा साहिब के प्राचीन ऐतिहासिक पातालेश्वर महादेव मंदिर ग्राम पतलियों 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विशाल श्री राम कथा का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जाएगा। बता दे कि कथा का समय दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक का रहेगा। वही 23 अप्रैल यानि मंगलवार को श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर विशेष महोत्सव का आयोजन होगा। श्री राम कथा का गुणगान उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध और जाने माने कथा व्यास आचार्य श्री सुखदेव जी महाराज कुरुक्षेत्र हरियाणा वाले अपने मुखारविंद से करेंगे। दिनांक 28 अप्रैल को कथा का समय सवेरे 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक होगा। दोपहर 12:00 बजे श्री राम कथा संपूर्ण होने की मंगल बेला पर भोग एवं प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। भव्य एवं विशाल धार्मिक आयोजन का स्थान प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर ग्राम पतलियों के प्रांगण में होगा।

इस आयोजन में शामिल होने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष दाताराम चौहान, महासचिव लक्ष्मी अत्री, कोषाध्यक्ष सुशील कपूर, मुख्य सेवक विजय गोयल, विक्रम चौधरी, गुरुचरण चौधरी, प्रवेश कुमार चौहान, प्रचार मंत्री विनय कुमार गोयल, सेवादार आशिक कुमार, सरदार बहादुर सिंह, पवित्र सिंह, मोहन सिंह सहोता, प्रवेश कुमार, मनीष राठौर, जसवीर सिंह राठौड़, भगवान सिंह चौहान काका, कर्मवीर सिंह राठौड़, सरदार कीर्तन सिंह, जगदीप सिंह इत्यादि ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में आने के लिए  ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है और हाथ जोड़कर प्रार्थना की है। यह जानकारी मंदिर समिति के प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी धर्मवीर सिंह राठौड़ ने बड़े ही खुशी के साथ मीडिया को प्रदान की है।

शिरगुल महाराज जी के मंदिर की स्थापना व मंदिर के इतिहास पर लिखी पुस्तक का हुआ विमोचन

कलाह, न्यांग्रा, उरेई और कलवाडा में मतदाताओ को किया जागरूक