in

शिरगुल महाराज जी के मंदिर की स्थापना व मंदिर के इतिहास पर लिखी पुस्तक का हुआ विमोचन

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के टौंरु गांव की बुंगा टिम्बी पर स्थित प्रसिद्ध शिरगुल महाराज जी के मंदिर परिसर में  बिशु मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दे कि इस अवसर पर प्रसिद्ध शिरगुल महाराज जी के मंदिर की स्थापना व मंदिर के इतिहास पर लिखी गई पुस्तक का अनावरण भी किया गया। वही केन्द्रीय चुडेश्वर सेवा समिति के मुख्य संरक्षक रामभज चौहान, केन्द्रीय चुडेश्वर सेवा समिति व सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव व गयार सिंह नेगी, चंद शर्मा, भरत चौहान, संतराम चौहान, आंज-भोज ईकाई के कोषाध्यक्ष धनवीर परमार व मंदिर के पुजारी मंगल सिंह शर्मा, भंडारी दीप चांद तोमर, धनवीर तोमर ने ललित तोमर ओर सुशील तोमर द्वारा प्रसिद्ध शिरगुल महाराज जी के मंदिर की स्थापना व मंदिर के इतिहास पर लिखी गई पुस्तक का अनावरण किया गया।

 

इस दौरन नवयुवक मंडल टौंरु के प्रधान शूरवीर तोमर व पदाधिकारियों ने बताया कि टौंरु गांव की बुंगा टिम्बी पर स्थित प्रसिद्ध शिरगुल महाराज जी के मंदिर परिसर में बीते दिन बुधवार को बिशु मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि बिशु मेले जहां सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने वाले में अहम भूमिका निभाते है। वही इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और आपसी भाईचारा और मेलजोल भी देखने को मिलता है। आंजभोंज के बिशु मेले पर टौंरु, भैला व क्लाथा गांव से शिरगुल महाराज जी की जातर पहुंची। मंदिर परिसर में जातर पंहुचने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।  इसमें तीनों गांव के वरिष्ठ लोगों सहित माताओं-बहनों तथा युवा व युवतियों ने बढ़ चढ़ करभाग लिया। इस मौके पर टौंरु, मैला व क्लाथा तीनों गांव के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

19 अप्रैल को होंगे ड्राइविंग लाईसैंस टेस्ट 

21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक पातालेश्वर महादेव मंदिर में होगा विशाल श्री राम कथा का आयोजन