in

25 जनवरी को आयोजित होगा जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस : एसडीएम

हिमवंती मीडिया/चंबा
   राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चंबा के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी उप मंडल अधिकारी (नागरिक) चंबा नवीन तंवर ने आज आयोजित बैठक में दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशंसा पत्र और नए युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की अनुपालना करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहला रंजना शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा जितेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करिंया दीपक महाजन, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा राजेश कश्यप के अतिरिक्त अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जिला मे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे पुस्तकालय

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पेंशनभोगियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा प्रदान की जाएगी : मुख्यमंत्री