in

25 वर्षीय मनोज ठाकुर बने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर

बीबीएन/ कविता गौतम

साई चढ़ोग गांव के 25 वर्षीय मनोज ठाकुर अब उड़ान भरने के लिए त्यार हैं। मनोज ठाकुर अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। मनोज की स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय चंडीगढ़ से हुई है, जबकि एचपी यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी की है।

मनोज के पिता सूबेदार मेजर मंगल सिंह ठाकुर मिजोरम एनसीसी बटालियन आईजोल में कार्यरत है और उनकी माता जया ठाकुर एक गृहणी है। उनके बड़े भाई कैप्टन हर्ष ठाकुर भी राजस्थान में सेवारत हैं। मनोज ठाकुर ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय पिता और बड़े भाई को जाता है।

सिरमौर के किसान 15 जुलाई तक मक्की व धान की फसलों का करवा सकेंगे बीमा

देश की सबसे बेहतरीन स्मार्ट सिटी बनेगी धर्मशाला: भारद्वाज