in

26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पांवटा साहिब में निकाली जाएगी नवरात्रों की प्रभात फेरी

हिमवंती मीडिया/ पांवटा साहिब  

राधा कृष्ण हनुमान मंदिर पांवटा साहिब में बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता शांति स्वरूप गुप्ता अध्यक्ष द्वारा की गई, जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई। नवरात्रों की प्रभात फेरी 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी, जो की देवीनगर,एकता कॉलोनी ,शेरपुर यमुना कॉलोनी में जाएगी। वही 3 अक्टूबर को यमुना मंदिर में माता रानी का जागरण होगा और 4 अक्टूबर को सवेरे 7:00 बजे प्रसाद वितरण करने के बाद 8:00 बजे हवन किया जायेगा।

इसके साथ ही उसी दिन दोपहर 1:00 बजे भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा। मंदिर के अध्यक्ष शांति स्वरूप ने सभी से विनती की है कि इस कार्यक्रम में आकर अपना भरपूर सहयोग दे, व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें। गोरतलब है की मंदिर साइड वाली भूमि पर एक धर्मशाला व शिव मंदिर बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास भी 26 अक्टूबर को किया जायेगा। इस बैठक में मयंक महावर, हिमांशु मितल, सिद्धार्थ शर्मा, ललित नागिया, सुभाष भट्ट, अविनाश गुप्ता, अशोक गोयल, आदि मौजूद रहे।

समाज सेवी कुसुम लता अग्रवाल का निधन, शिवालिक विकास मंच के सभी सदस्य शोक में 

बिना लाईसेंस के नकली दवाई बनाने पर ड्रग विभाग ने कंपनी को किया सीज