in

बिना लाईसेंस के नकली दवाई बनाने पर ड्रग विभाग ने कंपनी को किया सीज

हिमवंती मीडिया/बद्दी (शांति गौतम)
बद्दी की थाना पंचायत में स्थित एक दवा कंपनी की ओर से बिना लाईसेंस के फर्जी दवाईयां बनने पर ड्रग विभाग ने सीज कर दिया है। कंपनी में मिली नकली दवाईयों को कब्जे में लिया है। ड्रग कंट्रोलर विभाग को धर्मपुर स्थित दवा कंपनी पर नकली दवाई बनाने का शक हो गया था। जिसके तहत विभाग ने इस कंपनी के रैकी के लिए एक टीम बना दी थी जो इसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। टीम ने वीरवार देर सांय कंपनी में दबिश दी। इस दौरान कंपनी में मेकलोयड, एलबी साईफ साईंस और पार्क फार्मा की दवाई निकली। जबकि कंपनी संचालक के पास दवाई बनाने का कोई लाईसेंस ही नहीं था।
कंपनी के पास फूड का लाईसेंस था लेकिन वह फर्जी तरीके से दूसरी कंपनी के नाम पर फेक दवाई बना रहा था। राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने कंपनी सीज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्मए फार्मा कंपनी के पास कोई भी दवाई बनाने का लाईसेंस नहीं था। यह कंपनी बिना लाईसेंस के दूसरी बड़ी कंपनियों की नकली दवाई बना कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही थी। कंपनी का संचालक दबिश पड़ते ही कंपनी से फरार हो गया है। उन्होंने उसे जांच में शामिल होने के लिए सूचना दी है। अन्यथा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। जांच टीम ने कंपनी और गाड़ी को सीज कर लिया है। कंपनी की नकली दवाईयों को भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही अदालत को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पांवटा साहिब में निकाली जाएगी नवरात्रों की प्रभात फेरी

युवाओं में मोदी रैली को लेकर अद्भुत जोश देखने को मिला : खन्ना