in

30 अक्तूबर को डाले जाएंगे वोट, मंडी प्रशासन की तैयारी पूरी

हिमवंती मीडिया/मंडी

निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 30 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। अरिंदम चौधरी ने उपायुक्त कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार और तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।

6 जिलों के लोग चुनेंगे मंडी का सांसद
अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इनमें मंडी के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्र, शिमला के रामपुर और चंबा के भरमौर क्षेत्र के साथ किन्नौर और लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। गौरतलब है कि मंडी का धर्मपुर क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 99 हजार 756 मतदाता हैं। इनमें 6 लाख 38 हजार 756 महिला मतदाता और 6 लाख 47 हजार 619 पुरुष वोटर हैं। सर्विस वोटर की संख्या 13374 हैं।  विदेश में रह रहे 2 प्रवासी निर्वाचक हैं। इसके अलावा तीसरे जेंडर के 5 मतदाता हैं।

लाइसेंस धारक ही कर पाएंगे पटाखों का विक्रय : विवेक महाजन

तीसरी बार जांचे गए उम्मीदवारों के व्यय लेखा संबंधी रजिस्टर