in

31 जुलाई के बाद भी सरकारी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे छात्र

 

 

 

शिमला(ब्यूरो):- हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छात्र 31 जुलाई के बाद भी दाखिला ले सकेंगे। इससे पहले सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने की तिथि 31 जुलाई तय की गई थी। परंतु ऐसे कई छात्र है जो कोरोना महामारी के खतरे के बीच में दाखिला नहीं ले पाए हैं।

इनमें से कई ऐसे छात्र भी हैं, जिनके परिजन बाहरी राज्यों में रहते हैं। कोरोना के कारण कई बच्चों के परिजनों को अपने घरों को लौटना पड़ा था जिसके कारण उनके बच्चे 31 जुलाई तक दाखिला नहीं ले पाए हैं। इनके वापस आने में हो रही देरी के कारण शिक्षा विभाग 31 जुलाई के बाद भी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया जारी रखेगा।

डॉ. अमरजीत शर्मा शिक्षा अधीक्षक की जिला उप निदेशकों के साथ हुई कॉन्फ्रेंसिंग में बाबत निर्देश जारी किए हैं।

लगातार कोरोना के मामले आने पर भी सचिवालय बंद न होने पर भड़के कर्मचारी

कुल्लू-मनाली की छमाही बैठक का आयोजन