in

31 दिसंबर से शुरू होगी पंचायती राज चुनाव की नामांकन प्रक्रिया

 

चंबा(लो.स.वि.):- उपायुक्त डीसी राणा ने लोक निर्माण विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि जिला के सभी अवरुद्ध संपर्क सड़कों को लोक निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए बहाल करे ताकि 31 दिसंबर से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि  पंचायती राज चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी संबंधित पंचायतों के मुख्यालयों को रवाना होना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में बर्फबारी के कारण बाधित संपर्क सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाना आवश्यक है। उपायुक्त ने बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इसको लेकर अपने स्तर पर लगातार मॉनीटरिंग करेंगे।

पूर्व आई॰पीoएसo अधिकारी रामाश्रय तिवारी का हुआ निधन

प्रधानमंत्री 31 दिसंबर को राजकोट में रखेंगे एम्स की आधारशिला