in

4 अगस्त 2020 का दिन ज़िला सिरमौर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण दिन: डाॅ0 राजीव बिन्दल

नाहन(प्रे.वि.):डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि 4 अगस्त, 2020 का दिन ज़िला सिरमौर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण दिन है जब आई0आई0एम0 धौलाकुंआ का विधिवत शिलान्यास होगा। उन्होंने बताया कि रमेश पोखरियाल ’निशंक’, केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री व माननीय मुख्य मन्त्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर ऑनलाइन इस महत्वकांक्षी प्रकल्प का शिलान्यास करेंगे।  

हिमाचल प्रदेश में चलने वाला यह प्रतिष्ठित संस्थान, हिमाचल प्रदेश व जिला सिरमौर को एक नई पहचान देगा। इस संस्थान के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विशेष तरजीह दी और तात्कालीक मानव संसाधन विकास मन्त्री, श्रीमती स्मृति ईरानी के सहयोग से यह संस्थान सिरमौर जिला को प्राप्त हुआ।  
 

डाॅ0 राजीव बिन्दल ने हिमाचल व इलाका वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां 4 अगस्त को हिमाचल निर्माता, डाॅ0 यशवन्त सिंह परमार जी का जन्म दिवस है उसी शुभ दिन पर, श्रावण मास में, आई0आई0एम0 की नींव भी रखी जा रही है। लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस संस्थान से इलाके में विकास की नई किरण जागृत होगी और हिमाचल प्रदेश शिक्षा का हब बनेगा।

 डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में डाॅ0 यशवन्त सिंह परमार मेडिकल काॅलेज व अस्पताल, नाहन के भवन का निर्माण कार्य भी 261 करोड़ रूपये की लागत से चल रहा है और यह दोनों संस्थान नाहन विधानसभा क्षेत्र के भविष्य को चार चान्द लगायेंगे।  

भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी राखी

दाड़ी फीडर में 05 व 06 अगस्त को बिजली बंद