in

45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति स्वैच्छा से लगाएं कोविड वैक्सीन -ललित

शिमला(प्रेवि):- 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्ति स्वैच्छा से कोविड-19 का टीका अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य लगाएं । नायब तहसीलदार जुन्गा ललित कुमार सकलानी ने कहा कि कोविड-19  वैक्सीन  पूर्ण रूप से सुरक्षित है जिस बारे भ्रमित होने की आवश्यकता नही है। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड का टीका लगाने के लिए काफी कम व्यक्ति आ रहे है । इस के  बारे मेँ लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया गया है ताकि सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।

उन्होने कहा कि  45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों पर कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है । उन्होने स्पष्ट किया कि सिविल अस्पताल जुन्गा में कोविड-19 वैक्सीन उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध है और 45 साल व इससे अधिक का कोई भी व्यक्ति अस्पताल में आकर कोविड-19 का टीका लगवा सकता है । सकलानी ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कोविड-19 के नियमों की कड़ाई से अनुपालना की जाए और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर रखे तथा उचित दूरी बनाए रखे ।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है और लोगों का भी दायित्व बन जाता है कि इस बिमारी से बचाव रखने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 नियमों की अनुपालना की जाए । उन्होने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है और निर्धारित अवधि तक घर पर रहने की सलाह दी गई है ताकि कोरोना का संक्रमण किसी ओर व्यक्ति तक न पहूंचे ।

विभिन्न समारोहों में लोगों के एकत्र होने की सीमा तय करने के संबंध में आदेश जारी

बडू साहिब व कलगीधार ट्रस्ट परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर किया सील – डीएम