in

500 लिटर दूध से भरी गाड़ी को हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना उपायुक्त ने गोविन्दगढ़ मौहल्ला के लिए

 

नाहन(लो.स.वि.):- उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने नगर परिषद नाहन के गोविन्दगढ़ मौहल्ला के लिए रोटरी क्लब नाहन के सौजन्य से 500 लिटर दूध से भरी गाड़ी को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
   

 गौरतलब है कि रोटरी क्लब नाहन द्वारा गत 14 दिनों से गोविन्दगढ़ मौहल्ला के 500 परिवार जोकि कोराना महामारी के कारण कन्टेंनमेंट जोन में जीवन यापन कर रहे है, के लिए प्रतिदिन दूध घर-द्वार तक निःशुल्क मुहैया करवाया गया। दुध आपूर्ति के अंतिम दिन रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा  उपायुक्त सिरमौर को कोरोना महामारी के दौरान जिला में बेहतर नेतृत्व के लिए समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस नेक कार्य में रोटरी क्लब के सदस्यों के योगदान के अतिरिक्त दीप अपारटमेंट के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
   

इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान अशोक सीकद ने क्लब के अन्य सदस्यों और अन्य शहरवासियों का इस नेक कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के मुख्य सलाहाकार मनीष जैन, समीर जैन, भूपेन्द्र अग्रवाल, सुरेश जोशी, कृष्ण सोहेल, नवनीत गुप्ता के अतिरिक्त साई समिति नाहन के सदस्य भी मौजूद थे।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पुलिस मैदान धर्मशाला में मनाया जायेगा

राजस्व मंत्री ने विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए