in

78 किसान गुरूकुल कुरूक्षेत्र हुए रवाना

नाहन ( प्रेे.वि )-
जिला सिरमौर से सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि मॉडल अवलोकन के लिए 78 किसान कुरूक्षेत्र के गुरूकुल में ज्ञानवर्धक यात्रा के लिए नाहन से आज रवाना हुए जिसे कृषि उप-निदेशक सिरमौर डॉ0 राजेश कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्हांने बताया कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि को समझने के लिए जिला सिरमौर के प्रत्येक विकासखण्ड के 13-13 प्राकृतिक खेती करने वाले किसान भाग ले रहे है और इनके साथ प्रत्येक विकास खण्ड के एक-एक सहायक तकनीकी प्रबंधक भी भाग ले रहे है।उन्होंने बताया कि गुरूकुल, कुरूक्षेत्र में प्रसिद्व सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती अपनाने वाला केन्द्र है। प्राकृतिक खेती जो कि देसी गाय के गौ मूत्र व गोबर पर आधारित है जहां पर 180 एकड भूमि पर सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि से सफल उत्पादन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ज्ञानवर्धक यात्रा के दौरान किसान अपने सामने गुरूकुल के विशेषज्ञो से प्राकृतिक खेती की विशेषताओं तथा विधि की विभिन्न वारीकियो को सही तरीके से समझ सके और वापिस अपने खेतों में जाकर उन विशेष तौर तरीको को अपनी खेती में अपना सके।

उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

स्वच्छता अभियान बारे विस्तृत जानकारी