in

स्वच्छता अभियान बारे विस्तृत जानकारी

बीबीएन ( शांंति गौतम )-
असंतुलित पर्यावरण तथा बढ़ता प्रदुषण न केवल मानव जीवन के लिए बल्कि पृथ्वी पर विद्यमान संपूर्ण रचना के लिए एक गंभीर समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा जल जंगल व जमीन के संरक्षण के अलावा स्वच्छता से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाएं व कार्यक्रम चलाए गए हैं। यह जानकारी दून विधानसभा के क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बीबीएन क्षेत्र के काठा में नालागढ़ प्रशासन द्वारा उद्योगों तथा विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से चलाए गए स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों के बावजूद जन सहभागिता के बिना कोई भी कार्यक्रम पूर्णतया सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक परोपकारी कार्य है तथा हम सभी को इसमें यथा संभव अपना योगदान देना चाहिए। दून विधायक ने कहा कि स्वच्छता केवल साफ सफाई करने से ही नहीं होती है बल्कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें अपनी गंदगी फैलाने की आदतों में भी सुधार करना होगा। इस स्वच्छता महाभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देषटा ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के द्वारा बीबीएन क्षेत्र को कूड़ा कचरा व प्लास्टिक रहित क्षेत्र कायम किया जाएगा ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की चुनौतियों से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए बीबीएन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थापित सभी बड़े और छोटे उद्योगों तथा सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बीबीएन क्षेत्र में न केबल साफ सफाई कायम की जाएगी, बल्कि प्लास्टिक के उपयोग तथा तंबाकू उत्पादों की बिक्री की रोकथाम के बारे में भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

78 किसान गुरूकुल कुरूक्षेत्र हुए रवाना

जिला मंडी की मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध