in

90% अंक प्राप्त कर वैशाली ने किया स्कूल में टॉप

बीबीएन(शांति गौतम):-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा में एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाली दसवीं की छात्रा वैशाली ने 700 में से 633 अंक प्राप्त करके अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वैशाली मूलतः बिहार की रहने वाली है। वैशाली के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं।                                            वैशाली ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।इसलिए वह अपनी आगे की पढ़ाई कड़ी मेहनत और लगन से करेगी। वैशाली ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता-पिता ट्यूशन टीचर नीरज शर्मा को दिया है। जिन्होंने वक्त वक्त पर उसको मोटिवेट किया और पूरी निष्ठा के साथ उसे पढ़ाया। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने बताया कि पहली बार स्कूल में किसी बच्चे ने 90 प्रतिशत नम्बर लाये है । जिससे कि सारा स्कूल स्टाफ खुश है।

नहान से दौड़ी मात्र 8 सरकारी बसें

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने किया खुद को आइसोलेट