in

कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आई पारदर्शी विस्टाडोम कोच

शिमला ( प्रे.वि )
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पारदर्शी कोच ( विस्टाडोम ) दौड़ती नजर आएगी। भारतीय रेलवे ने क्रिसमस व नए साल के शुभ मौके पर होली-डे स्पेशल विस्टाडोम ट्वाय ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी है। जो आज से इस ट्रैक पर दौड़नी शुरू हो गई है। विस्टाडोम ट्रेन में सात डिब्बे हैं। जिसमें 90 यात्रियों के बैठने की जगह है। जिसके एक डिब्बे में 15 लोगों के बैठने की क्षमता है। फिलहाल भारतीय रेलवे ने इसे 24 दिसंबर 2020 तक चलाने की अनुमति प्रदान की है। शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि ये पारदर्शी विस्टाडोम ट्रेन कालका से हर रोज सुबह 7 बजे चला करेगी व पांच घंटे बाद 12 बजे शिमला पहुंचेगी। जबकि शिमला से इसके चलने का समय दोपहर बाद 3 बजकर 50 होगा। इसमें प्रति व्यक्ति किराया 630 रुपए है। भारतीय रेलवे ने एक साल के लिए इसको चलाने की मंजूरी प्रदान की है ।

बग्गी में 234 महिलाओं को बांटे निःशुल्क गैस कनैक्शन

वर्ष 2020 के लिए सरकारी कलेंडर जारी